फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। रामगंगा पुल पर दोनों ओर जो रेलिंग लगी है वह काफी कमजोर है। पुल के ऊपर प्रकाश की कोई व्यवस्था भी नही है। अब जब मंगलवार की रात गन्ने से भरा ट्रक नदी में समाया तो ऐसे में सुरक्षाा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा।आस पास के लोग यह कहने से नही चूके कि पुल की रेंलिग काफी कमजोर है। स्थिति यह है कि यदि बाइक सवार स्पीड में टक्कर मारे तो रेलिग टूट जाएगी। बड़े वाहनों की तो बात ही छोड़ दो।ऐसे में लोग यहां मजबूत रेलिग की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना हैकि पुल पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नही है। अभी जिस तरह से पुल का एक गर्डर ऊपर सड़क पर खुला दिख रहा है और गड्ढा भी है। ऐसे में रात के अंधेरे में यह गड्ढा जानलेवा बन रहा है। यदि पुल पर प्रकाश की व्यवस्था हो तो वाहन सवार को देखने में सहूलियत हो। लेकिन इस...