अररिया, नवम्बर 11 -- रानीगंज, एक संवाददाता मंगलवार को रानीगंज सुरक्षित विस क्षेत्र स्थित काला बलुवा पंचायत के वार्ड एक, दो औऱ तीन के करीब दो हजार वोटर मतदान करने से वंचित रह गये। मतदान से वंचित मतदाताओं में राष्ट्रपति शर्मा, गजेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, फूलकुमारी देवी, राबिया देवी, संजू शर्मा, आदि ने बताया कि हमलोगों के गांव में विद्यालय रहने के बावजूद बूथ नहीं बनाया गया। जबकि नदी के उसपर मात्र दो सौ मतदाता है और उस जगह पर मतदान केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में मतदाता मतदान के लिए मतदान के लिए पहुंचे लेकिन नदी में नाव रहने के कारण लोग मतदान से वंचित हो गए। लोगों ने कहा कि रात में ही किसी ने नाव को छुपा दिया है। लोगों ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। लोगों ने कहा कि इस बार फ़रियानी नदी में काफी ज्यादा पानी है। यहां त...