मधेपुरा, मई 1 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र मधेपरा कॉमर्स कॉलेज से सुखासन-मरुआहा होकर गुजरने वाले एनएच 107 बायपास में भर्राही-मरुआहा के बीच आरसीसी पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण कार्य रोक दिया। ग्रामीणों ने कहा कि भर्राही-मरुआहा के बीच सड़क में दो आरसीसी पुलिया बना हुआ था। प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय भर्राही गांव में पानी घुस जाता था। सैकड़ों एकड़ में फसल बर्बाद हो जाता था। 10 वर्ष पूर्व एक सड़क में तीन आरसीसी पुल बनाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बाढ़ से निजात पाया और राहत की सांस ली। पूर्व सरपंच संजय यादव ने कहा कि एनएच बनने से गांव का विकास तो हुआ, लेकिन तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की सुविधा की अनदेखी की गयी। इस सड़क में एक बड़ा आरसीसी पुल की जरूरत है, लेकिन इस बात को नजर अंद...