बुलंदशहर, अगस्त 24 -- इभूड़ चौराहे पर स्थित नहर के पुल की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसके चलते भूड़ चौराहे से एनएच-34 पर जाने वाले रास्ते पर वाहनों का संचालन बंद किया गया है। छोटे व भारी वाहनों को ब्रह्मानंद टी पॉइंट या चोला रोड स्थित फ्लाईओवर से एनएच-34 पर निकाला जाएगा। ट्रेफिक के बढ़ते दबाव के चलते नगर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रेफिक पुलिस भी सारा दिन यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में जूझते रहे। गौरतलब है कि भूड़ चौराहा से नेशनल हाईवे की ओर से दोनों नहरों पर वर्ष 1982 में पुल बनाए गए थे। इन पुलों पर बारिश के कारण बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। साथ ही पुल के जोड़ के बीच भी दूरी हो गई थी। ऐसे में इन पुलों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 18 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इससे पुल पर मैस्टिक लेयर बिछाने के साथ ही विशेष ...