मिर्जापुर, मई 10 -- सक्तेशगढ़। राजगढ़ ब्लाक क्षेत्र में मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग से जुड़ी ददरा पहाड़ी होकर गुजरने वाली सड़क पर नहर के पुल की रेलिंग महीनों से टूटी पड़ी है। इससे राहगीरों और स्कूली बच्चों की जान खतरे में है, लेकिन सिंचाई विभाग आंख मूंदे बैठा है। गांव के ही राजीव सिंह ने बताया कि यह सड़क चीखुड़िया, देवपुरा, ममरी, रामपुर, रैकरी, पथरखुरा, रैकरा, धुरकर, गुरुदेव नगर समेत दर्जनों गांवों को जोड़ती है। बेलन-बकहर पोषित नहर की गहराई 20 फीट से ज्यादा है और पुल की रेलिंग किसी बड़े वाहन की टक्कर से टूट चुकी है। पुल सकरा होने के चलते बड़े वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। ग्रामीण राजेंद्र कुमार, संदीप यादव, राहुल सिंह, रामचंद्र कोल, विनय सिंह, धर्मराज, कुबेर, गिरधारी और कोमल पाल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल की टूटी र...