बरेली, फरवरी 3 -- शीशगढ, संवाददाता। बरगवां के पास पुल की कटी एप्रोच रोड से शनिवार रात में कार नदी में गिर गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। इस दौरान कार नदी में डूबने लगी। ग्रामीणों ने कार से चालक को बाहर निकाला। रविवार को कार नदी से निकाली। गांव बरगवां के पास पुल की एप्रोच रोड गत दिनों बाढ़ में कट गई थी। जाम अंतरामपुर निवासी दिनेश कुमार पनवड़िया की ओर शनिवार रात कार से जा रहे थे। पुल की एप्रोच रोड कटी होने से उनकी कार रात में नदी में गिर गई। हादसे में वह घायल हो गए। कार में नदी का पानी भरने लगा। शोर मचाने पर पड़ोस के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रार्च की रोशनी में कार में फंसे चालक को नदी से बाहर निकाला। लोगों ने चाल को अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने रविवार को क्रेन की मदद से नदी से कार से निकाला। कटी एप्रोच रोड पर पीडब्ल्यूड...