लखीसराय, अप्रैल 19 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा-नरोत्तमपुर सड़क मार्ग पर कन्या मध्य विद्यालय जाने वाले अप्रोच पुल के निकट हाईवा का चक्का धंसने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोगों ने बताया कि शुक्रवार की तड़के सुबह एक हाईवा बालू लादकर निर्माणाधीन सोलर प्लांट परिसर की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि प्लांट तक सुगमतापूर्वक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है। इसी को लेकर बालू एवं अन्य सामग्री बड़े-बड़े हाईवा के द्वारा ढ़ोया जाता है। इसी बीच शुक्रवार की सुबह एक बालू लदा हाईवा कन्या मध्य विद्यालय जाने वाली पुल के निकट घूमाने के चक्कर में उसका चक्का धंस गया। सुबह से समाचार लिखे जाने तक अभी भी हाईवा वहीं पर फंसी हुई है,जिसके कारण गाड़ियों का परिचालन बुरी तरह से बाधित हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कजरा- नरोत्...