बागपत, सितम्बर 18 -- नगर की कोताना रोड पर पूर्वी यमुना नहर के पुल का चौड़ीकरण के कार्य में देरी होने पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की। सिंचाई विभाग के एक्सईएन को जल्द काम शुरू कराने की हिदायत दी। दअरसल,नगर में कोताना रोड पर नहर का पुल काफी समय से जर्जर है। पुल के संकरा होने के कारण वहां पर हर समय जाम लगा रहता है। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने पुल के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास कराया। उसका टेंडर जारी होने के बाद ठेका भी छूट चुका है, लेकिन पुल निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। इस बात को लेकर सांसद ने बागपत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सिंचाई विभाग के एक्सईएन को सख्त अंदाज में जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...