बगहा, जून 10 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। मैनाटांड़ इनरवा मुख्य पथ में रमपुरवा गांव से सटे चिमनी के पास त्रिवेणी कैनाल पर बने पुल का साइड वॉल कई वर्षों से ध्वस्त हो गया। जो एक बड़े हादसे का आमंत्रण दे रहा है। पुल के साइड वॉल कई वर्षों से ध्वस्त हो गया है। लेकिन उसके मरम्मती की तरफ नहीं नहर विभाग के संबंधित अधिकारी का और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा है। जिससे ग्रामीण किसी हादसा से भयभीत हैं। और वही साइड वाल की बनने ग्रामीणों में आक्रोश भी है। आक्रोशित ग्रामीण ओम प्रकाश प्रसाद, जनार्दन कुशवाहा, अलाउद्दीन अंसारी, जोगेंद्र साह, जावेद अख्तर, पंकज शर्मा औरंगजेब खान, पहवारी कुशवाहा, कन्हैया यादव,तैमूलहक मंसूरी, नेजमुद्दीन अंसारी,अतिरसुल अंसारी, सरफराज आलम आदि ने बताया कि विगत कई वर्षों से त्रिवेणी कैनाल पर बने पुल का साइड वॉल ध्वस्त हो ग...