गिरडीह, जुलाई 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। कोनार नहर और बगोदर- हजारीबाग रोड की मरम्मत के नाम पर लाखों - करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बावजूद इसके बगोदर- बिष्णुगढ मेन रोड के अलपीटो में कोनार नहर पर दशकों पूर्व बने पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है। पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से यहां लगातार सड़क दुघर्टना भी हो रही है और जान-माल का नुकसान भी हो रहा है मगर इस ओर न तो जन प्रतिनिधियों का और न ही सरकारी मुलाजिमों का ध्यान है। लिहाजा पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग सड़क दुघर्टना का सबब बना हुआ है। शनिवार सुबह यहां एक बड़ी सड़क दुघर्टना टल गई। बगोदर से हजारीबाग की ओर जा रहे एक ट्रक पुल के क्षतिग्रस्त रेलिंग पर चढ़ गया। इससे ट्रक का एक पहिया पुल और नहर के हिस्से में लटक गया। ड्राइवर अगर सूझबूझ से काम नहीं लेता तब ट्रक नहर में गिर जाता और फिर जान-माल का नुकस...