संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के कटार मिश्र पुल का एप्रोच दो महीने से धंसा है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। एप्रोच ठीक न करने के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कटार मिश्र पुल से उत्तर एप्रोच पूरी तरीके से धंस गया है। जिसमें आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अगर दस दिन के अंदर रोड और एप्रोच नहीं बना तो आने वाले दिन में धनघटा तहसील पर बेहद आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बबलू कुमार, श्रीराम पांडे, हीरा गौतम, राम आशीष गौतम, अहमद हसन, राकेश चौहान, शेषनाथ, अब्दुल हसन, गुलशन कुमार, राम प्रकाश यादव, अभिनव प्रताप मिश्रा, आरके पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...