सीतामढ़ी, जनवरी 7 -- पिपराही। बागमती तटबंध ढाला पकड़ी के समीप नाला पर पुल का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को खेतो में आने जाने में भारी असुविधा हो रही है। पकड़ी गांव के समीप तटबंध के बगल में नाला बना हुआ है। बाढ़ एवं बरसात के दिनों में नाला में पानी भरा रहता है। बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर इस नाला होकर बाढ के पानी का बहाव होने लगता है। बाढ़ एवं बरसात के बाद भी काफी दिनों तक नाला में पानी रहने से किसानों को खेती करने के लिए आने जाने में भारी परेशानी होती है। खेतों से फसल को ट्रैक्टर या टायर गाड़ी से लाना पड़ता है। तटबंध ढाला के क्षतिग्रस्त रहने तथा नाला पर पुल नहीं होने से इस होकर आवागमन मुश्किल हो जाता है। रीगा चीनी मिल के चालू हो जाने से किसानों को गन्ना लदे ट्रैक्टर इसी तटबंध ढाला से ले जाना पड़ता है। रतनपुर, पकङी...