रांची, मई 2 -- खूंटी, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के घाघरा से हेसेल जाने वाले पथ में करंजुबी के पास बनई नदी में तीन करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 77 मीटर लंबी उच्च स्तरीय पुल का शुक्रवार को सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक राम सूर्या मुंडा द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि यह पुल और इसके साथ जुड़ने वाली सड़क आसपास के गांव के समग्र विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब पुल बनते ही आम जनता को आवाजाही की सुविधा के साथ अन्य कार्यों के लिए भी काफी लाभ होगा। इस अवसर पर विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि जिले में जितने भी नदियों में पुल की आवश्यकता है उसे जल्द बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों को भी दुरस्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झामुमो की नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार जनहित के मुद्दों में ब...