कटिहार, फरवरी 16 -- प्राणपुर, एक संवाददाता दो पंचायत को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क में आजादी के समय से अब तक एक टोकरी मिट्टी भी नहीं पड़ा है। केहुनियां पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 चिकनी टोला से सत्तारे आरईओ सड़क तक जाने वाली एक किमी कच्ची सड़क में बड़ा कटिंग भी अवस्थित है। कच्ची सड़क को पक्कीकरण एवं कटिंग में पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा वर्षों से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी आज तक नहीं बन सका। समिति सदस्य मोहम्मद अजमल ने बताया कि सड़क एवं कटिंग की समस्या से दर्जनों गांव की जनता 10 किलोमीटर दूरी तय कर प्राणपुर स्टेशन एवं मुख्यालय आते जाते हैं। बाढ़ एवं बरसात के समय पंचायत भवन से दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो जाता है। उक्त सड़क एवं कटिंग में पुल निर्माण हो जाने से से 50 हजार की आबादी लाभान्वित ह...