मुंगेर, मार्च 1 -- मुंगेर,नगर संवाददाता। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर नौवागढ़ी कंतपुर तथा गढ़ी टीकापुर में पुल एवं लिंकपथ निर्माण के लिए चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को लिंकपथ निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने शहीद स्मारक के पास धरना दिया। अध्यक्षता आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय केशरी ने की। श्री केशरी ने कहा कि एनएचएआई को यहां पुल एवं लिंकपथ देना होगा, क्योंकि प्राक्कलन में इसका प्रावधान होने के साथ-साथ लगभग दस हजार की आबादी को देखते हुए प्रत्येक दो से ढाई सौ मीटर पर पुल एवं लिंकपथ अत्यावश्यक है। श्री केशरी ने कहा कि, इसके अलावा प्रस्तावित विश्वविद्यालय एवं स्टेडियम तथा किसानों की खेती-बाड़ी और बच्चों को स्कूल आने-जाने के मद्देनजर पुल एवं लिंकपथ निर्माण के लिए हमलोगों का संघर्ष जारी रहेगा। पुल एवं लिं...