चम्पावत, जुलाई 23 -- लोहाघाट। पुल्ला-चमदेवल मोटर मार्ग पर भैरंगीपौंड़ के पास लोगों ने सड़क पर मलबा हटाने की मांग उठाई है। सड़क संकरी होने पर हर समय वाहन दुर्घटनाओं को खतरा बढ़ा। स्थानीय ग्राम मदन कलौनी, युगल किशोर, नर सिंह, राहुल सिंह और लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तीन साल पहले आपदा के दौरान इस स्थान पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। लोक निर्माण विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को आंशिक रूप से खोल दिया था, लेकिन बचा हुआ मलबा अब तक नहीं हटाया गया है। लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि पुल्ला चमदेवल मोटर मार्ग के भैरंगीपौंड़ में क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के लिए जिला योजना में प्रस्ताव रखा गया है। आचार संहिता हटने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि सड़क में सुरक्षा का प्रबंध करने के साथ लोडर मशीन को तैनात किया गया।

हिंदी हि...