लखनऊ, मई 3 -- गोमती नगर क्रॉसिंग के ऊपर से निकले लोहिया पथ आरओबी का एक बड़ा हिस्सा भिखारियों की शरणस्थली है। हुसड़िया, चारबाग में सुदर्शन के सामने, गढ़ी कनौरा मोड़ पर पुल के नीचे भिखारियों के अड्डे हैं। नगर निगम का दावा है कि चिह्नित सभी बस्तियों को हटा दिया गया है। कमिश्नर ने सात दिनों में भिखारियों की बस्तियां हटाने का निर्देश दिया था। नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके पूर्व 21 अप्रैल को कमिश्नर रोशन जैकब ने बैठक की थी। इसमें इस बात पर चिंता जताई थी कि उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, बहराइच एवं सीतापुर से भीख मांगने वाले लोग नगर निगम की जमीन पर अवैध बस्तियों में काफी संख्या में बस गए हैं। ऐसी सभी बस्तियों को प्रशासन ने चिह्नित किया था। इस संबंध में कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को निर्देश दिए थे कि ऐसी सभी बस्तियों क...