कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता पुल व ऊंची-ऊंची इमारतों के ढह जाने से आए दिन हादसों में जानें जाती हैं। मगर अब न ये मौतें होंगी और न ही पुल व ऊंची-ऊंची इमारतें गिरेंगी। क्योंकि आईआईटी कानपुर अब इन पुल व इमारतों का रियल-टाइम हेल्थ मॉनीटरिंग करेगा। जो पल-पल की रिपोर्ट देगा। जैसे ही पुल व इमारतों के इंफ्रास्ट्रक्चर में अव्यवहारिक हरकतें नजर आएंगी तुरंत अलर्ट करेगा। जिससे हादसे से पहले ही पर्याप्त जानकारी मिलने से मरम्मत कर उसे ठीक किया जा सकेगा या जान-माल का खतरा कम किया जा सकेगा। यह तकनीक आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप प्रीड्यूलिव लैब्स ने विकसित किया है। इस तकनीक को दक्षिण कोरिया में हुई प्रतियोगिता में ग्लोबल स्टार्टअप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। आईआईटी कानपुर के एसआईआईसी (स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर) के स्टार...