बहराइच, नवम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता। रूपईडीहा के चिकनिया रोड सहाबा में बुधवार आधी रात वैन सवार बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वह घायल हो गए। दो घायलों सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के रिकार्ड के मुताबिक चोरी की वारदातों नामजद थे और इनमें तीन रूपईडीहा थाने के इनाम घोषित है। घायल बदमाश चरदा सीएचसी लाए जाने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गए है। एसपी रामनयन सिंह मौके पर पहुंच गए। एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि नानपारा सीओ प्रद्युम्न सिंह, एसएचओ रमेश सिंह रावत व पुलिस टीम बदमाशो की तलाश में सहाबा की ओर निकले थे। चिकनिया रोड पर सहाबा गांव के पास एक ईको वैन पटना कॉलोनी की तरफ आती हुई दिखाई दी । जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो वैन में सवार दो लोगों ने प...