लखनऊ, फरवरी 14 -- बीकेटी सीतापुर रोड पर रेलवे मार्केट स्थित ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए का माल और नगदी पार कर दी। दुकान के सामने 50 मीटर पर पुलिस पिकेट है। इसके बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश चोर कैद नजर आया है। तहरीर पर बीकेटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। डालीगंज निवासी विकास कुमार वर्मा की बीकेटी स्थित रेलवे मार्केट में भगौती ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। शुक्रवार सुबह 10 बजे पड़ोस में स्थित राजेश बर्तन भंडार के मालिक इटौंजा के अर्जुनपुर निवासी राजेश कुमार ने फोन कर सूचना दी कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की तरफ से दोनों दुकानों में सेंधमारी हुई है। सूचना पर वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे की तरफ की दीवार टूटी थी। शटर खोलकर अंदर गए तो देखा दुकान का...