मधुबनी, नवम्बर 26 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अररिया संग्राम थाना परिसर में सोमवार शाम पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा ने किया। मीटिंग शुरू होते ही एसएचओ ने सभी आम लोगों को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने और इसमें उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में आए तमाम व्यापारियों से सीसीटीवी लगवाने का अनुरोध किया गया। ताकि विषम परिस्थिति में सीसीटीवी से अनुसंधान में मदद मिल सके और क्षेत्र में अमन शांति बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस आपके लिए है और आपकी हर सूचना को गंभीरता से लेती है। आम लोगों से उन्होंने थाना क्षेत्र में चौकीदार की गस्ती और अन्य सुरक्षात्मक बिंदुओं पर भी चर्चा की। एसएचओ ने कहा कि इस तरह की बैठक से सूचना तंत्र भी मजबूत होगी। बैठक में एसएचओ आयुष कुमार झा,एसआई संजय कुमार ...