कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- करारी थाने के सामने पुलिस हॉस्टल के पीछे शुक्रवार सुबह संदिग्ध दशा में झाड़ियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि हॉस्टल में रहने वाले पुलिस परिवारों हॉस्टल छोड़कर बाहर निकलना पड़ा। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। करारी थाने के सामने सड़क के उस पार पुलिस हॉस्टल बना हुआ है। इसमें कई पुलिस कर्मी परिवार समेत रहते हैं। ज्यादातर महिला दरोगा और आरक्षी ही हैं। हॉस्टल के पीछे खेतों में झाड़ी और पराली है। शुक्रवार की सुबह अचानक पराली व झाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी लपटें हॉस्टल तक पहुंचने लगीं। इससे भीतर रहे परिवारों को भागकर बाहर निकलना पड़ा। कइयों का तो दम घुटने लगा था। मामले की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने अग्निशमन कर्...