शामली, नवम्बर 27 -- थानाभवन थाने में तैनात पूर्व मोहर्रिर के बेटे से व्यापार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मोहर्रिर का तबादला सहारनपुर जनपद में हो चुका है। उसने थाने में तहरीर देकर कस्बे के ही एक व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना भवन थाने में वर्ष 2022 से 2025 तक हैड मोहर्रिर के पद पर तैनात रहे मिथिलेश कुमार (वर्तमान में थाना सरसावा, जनपद सहारनपुर में तैनात) ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनका पुत्र शिवा कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात थानाभवन के मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति से हुई। आरोप है कि उस व्यक्ति ने साझेदारी में रोड़ी, रेत, सीमेंट और सरिया का व्यापार शुरू कराने का झांसा देकर पीड़ित के पुत्र शिवा से लगभग R...