सहरसा, दिसम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बसनही थाना पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है।पुलिस हिरासत से हथकड़ी रस्सी लगा अभियुक्त भाग गया। मामले में चौकीदार द्वारा सदर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया है ।चौकीदार 04 मो० नौशाद आलम ने बताया कि रविवार को बसनही थाना कांड संख्या 199/25 उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त पतरघट थाना क्षेत्र के टेकनमा निवासी पप्पु कुमार को हथकड़ी रस्सा के साथ न्यायालय में उपस्थापन के लिए चौकीदार कैलाश सदा के साथ थाना से कमान पत्र प्राप्त कर सरकारी वाहन से प्रस्थान किया। समय करीब 17:15 बजे सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्बेदकर चौक के पास गाड़ी को पार्किंग एवं अभियुक्त को कोर्ट ले जाने के लिए गाड़ी धीमा किया गया तो इतने में ही दोनों चौकीदार को धक्का देकर हथकड़ी रस्सी के साथ भाग गया। जिसे खदेड कर पकड़ने का प्रया...