लखनऊ, फरवरी 2 -- दुबग्गा पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद शनिवार रात घर पहुंचे बरावन कला निवासी सोनू जोशी उर्फ पंडित (34) ने फांसी लगा ली। पत्नी ने पुलिस पर थाने बुलाकर मारपीट करने, लापता बच्ची की हत्या में जेल भेजने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी का दावा है कि सोनू के मोबाइल में संदिग्ध मैसेज और आपत्तिजनक वीडियो मिला था। उस आधार पर उसे और अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हरदोई के हरपालपुर चौसार निवासी सोनू पंडित दो साल से बरावन कला में किराए पर रहकर कॉस्मेटिक की फेरी लगाता था। सोनू की पत्नी जुगनू ने बताया कि तीन दिन पहले दुबग्गा पुलिस घर आई थी। पति से पूछताछ के बाद मोबाइल जब्त कर लिया था। शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस ने उसे और पति को थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद रात आठ बजे घर भेज दिया। रात घर पहुंचे तो बच्चे प...