नई दिल्ली, जून 10 -- - 26 जून तक अनुपालन रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। रोहिणी जिला अदालत ने पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला मृतक की पत्नी सितारा बीबी की शिकायत पर आधारित है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति शेख शादात की 22-23 जुलाई 2023 को सुभाष प्लेस थाने के पुलिस अधिकारियों की हिरासत में मौत हो गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वसुंधरा छौंकर की अदालत पत्नी की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई कर रही थी। जिसमें कहा गया था कि मामले में अत्यधिक देरी होने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। अदालत ने कहा कि वर्तमान मामले में आरोप लगाया गया है कि सुभाष प्लेस पुलिस थाने के अधिकारियों ने मृतक के साथ हिरासत में अत्याचार किया और उसे बेरहमी से पीटा, ...