औरंगाबाद, मार्च 7 -- नवीनगर थाना पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को आदेश जारी करते हुए जांच रिपोर्ट तलब की गई है। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ए. एम. बदर ने इससे संबंधित एक आदेश जारी किया है। चार वरीय अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए छह सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इसमें बिहार सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिहार डीजीपी, औरंगाबाद के एसपी और औरंगाबाद के डीएम को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार मानवाधिकार आयोग के आईजी को हिरासत में हुई मौत के मामले में जांच करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि हिरासत में हुई मौत में जवाबदेही तय करें और इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपे। इसके अलावा हिरासत में हुई मौत को लेकर संबंधित कागजातों की मां...