पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बीसलपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा धार्मिक स्थल ढाकुलिया बाबा के पास तैनात की गई पुलिस फोर्स को हटवाने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी। रविवार को श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया जबकि सत्यागिरी महाराज ने दियोरिया कला कोतवाली में तहरीर देकर अराजक तत्वों द्वारा शराब की नशे में धुत्त होकर पूजा कर में व्यवधान डालने की शिकायत की। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सखिया स्थित डॉक्टर ढाकुलिया बाबा स्थान पर संत सत्यागिरी महाराज ने शनिवार से संतों के साथ भूख हड़ताल शुरु कर दी थी। पुलिस क्षेत्राधिकार प्रगति चौहान ने अनशन पर बैठे साधु संतों से वार्ता कर शनिवार से दो पुलिस कर्मियों को छोड़कर शेष पुलिस फोर्स को वहां से हटवा दिया था। पुलिस फोर्स के हटने के बाद धार्मिक स्थल पर रविवार से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया...