गौरीगंज, अक्टूबर 22 -- पुलिस लाइन में एसपी ने शहीद उपनिरीक्षक के परिजनों का किया सम्मान अमेठी। संवाददाता मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी अपर्णा रजत कौशिक व एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी कर्तव्य परायणता को नमन किया। पुलिस लाइन में एसपी ने पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी। उन्होंने विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शहादत के विषय में बताया। जिले की अमेठी कोतवाली में नियुक्त रहे उपनिरीक्षक मंजीत सिंह कोतवाली में दर्ज अभियोग से संबंध...