संतकबीरनगर, अक्टूबर 23 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को एसपी संदीप कुमार मीना व अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस लाइन में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान एसपी ने वर्ष 2024-2025 में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया। एसपी ने कहा कि इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर की है, जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाएं रखना। 21 अक्तूबर 1959 का दिन था। लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लि...