किशनगंज, नवम्बर 1 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि पुलिस स्मृति दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु सिपाहियों एवं पुलिस लाइन केंद्र के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । शिविर में 25 यूनिट रक्त दान किया। यह आयोजन सुरक्षा बलों की सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस लाइन केंद्र के मेजर अमित कुमार ने स्वयं रक्तदान कर किया, जिससे शिविर में उत्साह का माहौल बन गया। सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक बना रक्तदान: रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक, सदर अस्पताल किशनगंज की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। मौके पर सीडीओ डॉ. मंजर आलम ने कहा कि क्तदान जहां जरूरतमंदों को जीवन देता है, वहीं यह समाज में एकता, सहयोग और संवेदना की भ...