सीतामढ़ी, अक्टूबर 22 -- सीतामढ़ी। 51वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी-II द्वारा पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारी, अधीनस्थ कर्मचारी एवं जवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और जनसेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। समारोह की शुरुआत शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कमांडेंट संजीव कुमार सिंह ने शहीदों के नाम का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखवाया और कहा कि देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले ये वीर सदा अमर रहेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस स्मृति दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यो...