बरेली, नवम्बर 24 -- पुलिस स्मृति दिवस (पुलिस झंडा दिवस) के अवसर पर रविवार सुबह पुलिस लाइन में एसएसपी अनुराग आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने डीजीपी का संदेश भी पढ़कर सुनाया। सभी पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। एसएसपी ले पुलिस कर्मियों को बताया कि आज ही के दिन 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस बल को पुलिस ध्वज सौंपा था। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारत के प्रांतीय पुलिस बलों में उत्तर प्रदेश पुलिस बल को ही सर्वप्रथम पुलिस ध्वज सौंपा गया। इस दौरान आरआई हरमीत सिंह समेत पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...