कन्नौज, फरवरी 25 -- अमोलर, संवाददाता। कस्बे में बीती रात नकब काट कर चोरों ने अमोलर चौकी से तकरीबन 200 मीटर दूरी पर स्थित दो दुकानों से लगभग तीन लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोर चोरी करके ले गए। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। चोरों ने मनोज शर्मा पुत्र जय किशन शर्मा निवासी दलापूर्वा की मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर 20 कीपैड न्यू मोबाइल व 10 पुराने रिपेरिंग एंड्रॉएड फोन, इन्वेंटर, बैटरी एलईडी समेत 20 हजार नगद व दुकान में रखा अन्य सामान ले गए। इसके अलावा पास में ही इदरीश पुत्र मुकारम निवासी ढीपारा की दुकान तोड़ कर उसमें रखे दो बोरी गेहूं व एक बोरी राई 25 सौ नगदी ले गए। चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं कि पुलिस का भय बिल्कुल ही नहीं रहा है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों ने चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस क...