मुजफ्फरपुर, जून 27 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र टड़वा मझौलिया गांव के चवर में बदमाश नीरज ठाकुर एवं सूरज सहनी के साथ हुए मुठभेड़ के मामले में पारू पुलिस ने दोनों के खिलाफ दो केस दर्ज किया है। एक में पुलिस को धक्का देकर भागने का और दूसरे में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। थानेदार मोनु कुमार ने बताया कि पकड़ाने के बाद आरोपित लालू छपरा गांव के पास पुलिस को धक्का देकर भाग निकले थे। इसमें अगल एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस पर गोली चलाने में भी दोनों को आरोपित करते हुए केस दर्ज कराया गया है। बताया कि नीरज और सूरज पारू, सरैया एवं जैतपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों लूटकांड में संलिप्त रहे हैं। पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर दोनों को पारू पुलिस को सौंप था। इसके बाद दोनों आरोपितों ने लालू छपरा में शौच के बहाने गाड़ी रु...