मुंगेर, जुलाई 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने पुलिस से हाथापाई मामले में नामजद आरोपी मो.आमिर को बुधवार को गुलजार पोखर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में 6 नामजद को पुलिस मंगलवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मंगलवार को नीलाम पत्र वाद के वारंटी मो. शब्बीर अहमद को पकड़ कर वापस लौटने के दौरान पुलिस के साथ परिजनों व कुछ दुकानदारों ने हाथापाई करते हुए पकड़ाए वारंटी को छुड़ा लिया था। इस मामले में पुलिस के आवेदन पर 7 नामजद के विरूद्ध पुलिस से हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें से 6 नामजद को मंगलवार को ही गिरफ्तार किया गया था। एक अन्य नामजद मो.आमिर को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...