हापुड़, दिसम्बर 30 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में रविवार की रात को बुलंदशहर रोड पर अर्जेटिना मस्जिद के पास शराब पीकर स्टंट करने का विरोध करने पर पांच युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ बीच सड़क पर जमकर अभद्रता कर पुलिस टीम से हाथापाई कर दी थी। इससे वाहनों की लंबी लंबी कतार लग जाम लग गया था। पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर यातायात सुचारू कराया था। उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोठीगेट चौकी प्रभारी रंजीत सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की रात करीब दस बजे घना कोहरा होने के कारण पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाते हुए वह पुलिस बल के साथ बुलंदशहर रोड स्थित अर्जेंटिना मस्जिद के पास पहुंच...