गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला। पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने और महिला चौकीदार को हाथ में दांत काटकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पालकोट रोड निवासी शांति देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस सोमवार को शांति देवी और उनके पति जग्गू कुमार के खिलाफ कोर्ट से जारी वारंट तामील करने गई थी। इसी दौरान शांति देवी ने पहले पुलिस कर्मियों से हाथापाई की और फिर महिला चौकीदार के हाथ में दांत काटते हुए सरकारी काम में गंभीर रूप से बाधा डाली। घटना के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शांति देवी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...