नैनीताल, दिसम्बर 22 -- नैनीताल, संवाददाता। ज्योलीकोट क्षेत्र में रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान हुए विवाद के बाद पुलिस के साथ हाथापाई करना चार लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले के चारों आरोपियों पर केस दर्ज का कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम ज्योलीकोट पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र स्थित जिप्सी रेस्टोरेंट में कुछ ग्राहक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर चार युवक रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर होटल स्टाफ से विवाद कर रहे थे। होटल कर्मियों ने बताया कि चारों युवक खाना खाने के बाद बिल चुकाने से इनकार कर रहे थे। आरोप है कि बिल मांगने पर चारों ने होटल स्टाफ के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी ...