आगरा, जनवरी 22 -- जगदीशपुरा क्षेत्र में दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। मारपीट की शिकायत पुलिस से करने पर बौखलाए आरोपितों ने युवक के घर में घुसकर उसके और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित का पैर तोड़ दिया गया। हरीकिशन निवासी किशोरपुरा की तहरीर पर पुलिस ने दीपू, भोला, सौरभ उर्फ लाल, चीना, आशू और आकाश निवासी पटौदी, जगदीशपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि घटना 30 दिसंबर शाम करीब 4:30 बजे की है। वह घर पर थे। तभी सभी आरोपित जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने सरिया, डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। कारण पूछने पर धमकी दी कि उसने अपनी भाभी संजू और भाई कमल से उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई है। शोर सुनकर पत्नी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हरीकिशन के दाहिने पैर म...