बागपत, मई 22 -- छेड़छाड़ का विरोध करने और आरोपी की कोतवाली पर शिकायत करने के बाद कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी की रहने वाली पीड़िता के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। जिसमें पीड़िता घायल हो गई। घायल पीड़िता ने आरोपी के पिता और बहनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके फोन पर पड़ौस का ही रहने वाला युवक प्रदीप गंदे-गंदे मैसेज भेजता था। जब वह घर से बाहर निकलती थी, तो आरोपी उसका पीछा करता था और अश्लील हरकते करता था। उसने इसकी शिकायत पुलिस चौकी और कोतवाली पर भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी युवक प्रदीप और उसके परिजनों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी। आरोप लगाया कि दो दिन पहले प्रदीप का पतिा कृपाले अपन...