गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस में तैनात जोनल ऑफिसर (जेडो) से 50 हजार रुपये मांगने के आरोप में दो फर्जी विजिलेंस अधिकारियों को अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने गिरफ्तसर किया। आरोपी फर्जी विजिलेंस अधिकारी बताकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धमकी देते थे और उनसे जबरन पैसों की उगाही करते थे। इन आरोपियों ने महफिल गार्डन रेड लाइट पर तैनात एक जोनल अधिकारी को भी डरा-धमका कर 50 हजार रुपये की मांग की थी। 16 अक्तूबर को सेक्टर-50 थाने में जेडो ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार 15 अक्तूबीर को वह महफिल गार्डन रेड लाइट पर चालान ड्यूटी में व्यस्त थे, तभी ग्रे रंग की एक मारुति बलेनो कार आकर रुकी, जिसमें दो लोग सवार थे। कार सवारों ने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर पुलिसकर्मी को पुलिस बूथ में बुलाया। बूथ में घ...