बागपत, अगस्त 11 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बागपत के राष्ट्र वंदना चौक के पास स्थित शराब ठेके पर सोमवार की शाम वकील के मुंशी ने एक युवक की पिटाई कर डाली। सूचना पर फैंटम बाइक पर सवार होकर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वे जैसे ही मुंशी को बाइक पर बैठाकर कोतवाली ले जाने लगे, तभी काफी अधिवक्ता वहां पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने दौड़कर पुलिस कर्मियों को रोका और जबरन मुंशी को बाइक से उतार लिया। आरोप है कि इसके बाद अधिवक्ताओं ने पीड़ित युवक के साथ भी अभद्रता की। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने मुंशी को वहां से भगा दिया और खुद भी अपने वाहनों में सवार होकर चले गए। बताया जाता है कि सोमवार की शाम एक युवक राष्ट्र वंदना चौक पर स्थित शराब ठेके से शराब खरीदने के बाद कैंटिन पर उसका सेवन कर रहा था। तभी वहां एक वकील का मुंशी पहुंचा। उस...