बलिया, जुलाई 5 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार की भोर में पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। उसे स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया। इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया। कस्बा के मोहल्ला महावीर अखाड़ा (वार्ड नंबर 17) के सभासद बालचंद्र राजभर के पुत्र 27 वर्षीय धनंजय राजभर उर्फ धन्नू को 13 जून की देर शाम रामपुर नहर के पास बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में उसकी बहन माधुरी की तहरीर पर पुलिस ने मुड़ेरा निवासी मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस, नागपुर निवासी बृजेश यादव, मीरनगंज निवासी आकाश राजभर के साथ ही तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया। हालांकि घटना के कुछ दिनों बाद मुख्य आरोपी प्रिंस ने कोर्ट में सरेंडर कर ...