बागपत, जुलाई 22 -- थाना चांदीनगर क्षेत्र के फुलैरा गांव स्थित जंगल में रविवार को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार व स्वाट टीम प्रभारी सूर्यदीप सिंह पुलिस टीम के साथ फुलैरा गांव में दादी जी महाराज मंदिर के पास सिगोली तगा मार्ग पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। पकड़े गए बदमाश की पहचान रईस पुत्र वहीद, निवासी लावड़ थाना इंचौली, मेरठ के रूप में हुई ह...