गोपालगंज, सितम्बर 12 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां गांव के निर्माणाधीन साईं मंदिर के समीप गुरुवार की देर रात शराब -तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक शराब तस्कर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी तस्कर सद्दाम हुसैन सीवान जिले के बड़हरिया थाने के शिवराजपुर का रहने वाला है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि यूपी से एक स्कॉर्पियो वाहन से शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद मौके पर पुलिस पुहंची ने एक स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख गाड़ी में सवार तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से तस्कर जख्मी हो गया। जबकि दो तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस ...