रामपुर, नवम्बर 27 -- शाहबाद में पुलिस और गोतस्करों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो गोतस्कर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। दोनों घायल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक शाहबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचे-कारतूस के साथ ही गोवध के उपकरण बरामद किये हैं। बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि आपराधिक किस्म के कुछ लोग रामगंगा नदी के आसपास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान नदी किनारे बमनपुरी श्मशान घाट के सामने टाटा ऐस वाहन ढकुरिया की ओर से आ रहा था। पुलिस ने चेकिंग की मंशा से उसे रुकने का इशारा किया। आरोप है कि रोकने के प्रयास पर वाहन में सवार लोगों ने एकाएक पुलिस ...