नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-वन थाना पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में लूट और चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश वह गैंग का सरगना है। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम सेक्टर-14ए स्थिल नाले के पुल के नीचे जांच कर रही थी। चिल्ला की तरफ से एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। इन तीनों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। वह नहीं रुके और सेक्टर-14 नाले की पटरी की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने तीनों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की बाइक बारिश होने के कारण अ...