लखनऊ, सितम्बर 16 -- दुबग्गा के किसान पथ पर समरथ नगर अंडरपास के पास पुलिस ने मुठभेड़ में गो तस्कर वासिम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। वहीं, उसके चार साथी पुलिस को चकमा देकर कार से फायरिंग करते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर दुबग्गा के मुताबिक सोमवार रात 11 बजे किसान पथ पर समरथ नगर अंडरपास के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी सर्विस लेन के किनारे कुछ लोग नजर आए। पास में एक कार भी खड़ी थी। पुलिस को देखते ही एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जो वहीं पर गिर पड़ा। वहीं उसके अन्य साथी कार से भाग निकले। गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान हरदोई के कासिमपुर निवासी वासिम के रूप में हुई। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजवाया गया है। वासिम पर गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से एक अवैध...