प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। करेली इलाके में रविवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से चोरी के छह लाख 50 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस आदि बरामद किया गया है। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी अभिषेक भारतीय ने बताया कि रविवार देर रात करेली की सैदपुर पुलिस चौकी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए जब उन्हें रोकने का संकेत दिया गया तो भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी की पहचान मुन्ना उर्फ हसनैन निवासी धूमनगंज बताया है। जिसका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। उसके साथ सैफुल्...